तहसील दिवस में ''साइबर कवच'' पर SP ने अधीनस्थों को दिये TIPS

तहसील दिवस में साइबर कवच पर SP ने अधीनस्थों को दिये TIPS

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल ने तहसील सादाबाद जनपद हाथरस में आयोजित तहसील दिवस में डीएम रमेश रंजन की उपस्थिति में ऑपरेशन ''साइबर कवच'' के अंतर्गत वहां मौजूद तमाम अफसरों को साइबर अपराध से संबंधी जानकारी दी। इसी दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी किसी के साथ इंटरनेट पर अथवा फोन पर साझा न करें।


एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि वित्तीय लेन-देन का चलन तेजी से इंटरनेट के जरिए बढ़ा है। अतः विशेष सावधानियों एवं सतर्कता की आवश्यकता है, जिसके लिए साइबर अवेयरनेस की जानकारी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद तमाम अफसरों से आह्वान किया और कहा कि दी गई जानकारी को अपने कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को जरूर बताएं। जिससे कि जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध का शिकार न हो सके। एसपी विनीत जायसवाल ने तमाम अफसरों को साइबर अवेयरनेस के संबंध में पोस्टर भी वितरित किए। साथ ही अपेक्षा की कि कार्यालय के बाहर सुलभ दर्शनीय स्थान पर पोस्टर लगाये जाए। जिससे कि इन सरकारी कार्यालयों पर आने वाले सभी व्यक्ति पोस्टर में दी गई जानकारियों को पढ़ें और इसका लाभ उठा सकें।


इस मौके पर रामभरोसे मुख्य विकास अधिकारी हाथरस, डा0 ब्रिजेश राठोर मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस, राजेश कुमार एस0डी0एम0 सादाबाद, रूचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर, वी0एन0 रैपुरिया खण्ड शिक्षाधिकारी सहपऊ, ए0के0 शर्मा ए0ई0 रीडर हाथरस, राजकुमार यादव जे0ई0 जल निगम सादाबाद, बी0एन0 कटियार खाद्य सुरक्षाधिकारी हाथरस, बलवीर सिंह ए0सी0ओ0 चकबन्दी हाथरस, राहुल सिकरवार वरिष्ठ सहायक सेवायोजन हाथरस, आर0के0 निरंजन अधिशासी अभियन्ता यू0पी0 सिडको अलीगढ, के0के0 कुलक्षेष्ठ जिला कार्यक्रम अधिकारी हाथरस, संजेश चन्द्रा एक्साइज इंस्पेकटर हाथरस, योगेश कुमार सिंचाई एवं नलकूप विभाग हाथरस, सुबोध पाठक खण्ड शिक्षाधिकारी सादाबाद, संजय सिंह यादव सहायक अभियन्ता नलकूप विभाग हाथरस, अजीत कुमार सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग हाथरस, सोनू अत्री सी0डी0पी0ओ0 सादाबाद, शान्ती देवी सी0डी0पी0ओ0 सहपऊ आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top