शामली एसपी अजय कुमार ने बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया

शामली । शामली एसपी अजय कुमार पांडेय ने आज दिनांक 01.07.19 को शामली में बालिका/महिला सुरक्षा हेतु बनाई गई एक महीने तक की कार्य योजना पर अमल करते हुए आज से हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज में व्याख्यान/कार्यशाला आयोजित कर शुभारम्भ किया।

शामली एसपी अजय कुमार पांडेय ने चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो PoliceHelpline-1090-100 व TwitterSeva के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया

शामली एसपी अजय कुमार पांडेय ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो PoliceHelpline-1090-100TwitterSeva के संबंध में जानकारी देकर छात्राओं और गणमान्य नागरिक को जागरूक किया। हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यशाला के आयोजन में छात्राओं और अधिकारियो के अलावा शामली ज़िले के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।


Next Story
epmty
epmty
Top