तमंचे के धंधे पर शाहपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का चलता रहा चाबुक

तमंचे के धंधे पर शाहपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का चलता रहा चाबुक

शाहपुर। एसएसपी अभिषेक यादव ने निर्देशन में मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने चार्ज सँभालने के बाद से तमंचे का धंधा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा हुआ है। अपने कार्यकाल में चार बड़ी तमंचा फैक्ट्री पकड़कर उन्होंने जहां 9 मुल्जिमों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है, वहीं इन चार तमंचा फैक्ट्रियों में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने लगभग 58 तमंचे, 50 से अधिक कारतूस, 17 मस्कट, 218 अधबने तमंचे एवं सैकड़ों की संख्या में कारतूस एवं तमंचा फैक्ट्री बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गौरतलब है कि शाहपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने चार्ज सँभालने के बाद से इलाके में क्राइम कंट्रोल पर कमांड की हुई है, यही कारण है कि संवेदनशील शाहपुर में पुलिस के लिए सकून बना हुआ है। घटना होने के बाद उसको वर्कआउट करने में महारत रखने वाले धर्मेंद्र सिंह ने तमंचे का कारोबार करने वालों पर अपनी सख्ती बनाइ हुई है ।



थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर सबसे पहले 11 जुलाई 2019 को थाना शाहपुर क्षेत्र के बालाजी भट्टे गांव तावली के जंगल से पहली तमंचा फैक्ट्री पकड़ी थी। इस तमंचा फैक्ट्री में पुलिस ने दो अपराधियों इरफान पुत्र निसार निवासी गांव तावली व इलियास पुत्र समयदीन निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार तमंचे 4 कारतूस जिंदा 315 बोर, तीन मस्कट 12 बोर, दो मस्कट 315 बोर, 11 अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए थे।

इसके बाद 6 सितंबर 2019 को शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किनौनी के जंगल में धर्मेंद्र सिंह की टीम ने दूसरी तमंचा फैक्ट्री पकड़ी थी। इस बार पुलिस ने 8 तमंचे, कारतूस , अधबने तमंचे, नाल, ड्रिल मशीन व अन्य उपकरण बरामद करते हुए मुनव्वर पुत्र साकिर निवासी ग्राम पीनना थाना तितावी अनवर पुत्र साकिर निवासी गांव निरधना थाना चरथावल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने तीसरी तमंचा फैक्ट्री 5 मार्च 2020 को पकड़ी। जब उन्हें सूचना मिली कि गांव तावली में सत्तार के मकान में तमंचा बनाने का काम चल रहा है तो सूचना पर शाहपुर पुलिस ने सत्तार पुत्र हासिम , आजाद पुत्र जब्बार निवासी तावली थाना शाहपुर को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 5 मस्कट, 26 तमंचे, अधबने तमंचे एवं भारी मात्रा में कारतूस एवं उपकरण बरामद किए थे।

उसके बाद लॉकडाउन के चलते पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी रही । थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने चौथी तमंचा फैक्ट्री दिनांक 5 सितंबर 2020 को पकड़ी । इस बार पुलिस ने वकील पुत्र असगर निवासी हरसोली थाना शाहपुर वह लताफत पुत्र नफीस , साजिद पुत्र नफीस निवासी मंडवाड़ा थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 मस्कट, 18 तमंचे तथा भारी मात्रा में कारतूस एवं तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए थे।

epmty
epmty
Top