रोडवेज ड्राइवर ने नहीं पहना मास्क- भरना पड़ा इतने का नगद जुर्माना

रोडवेज ड्राइवर ने नहीं पहना मास्क- भरना पड़ा इतने का नगद जुर्माना

सहारनपुर। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बावजूद भी लापरवाह हुए लोग स्थिति को थामने के लिए शासन प्रशासन को सहयोग नहीं दे रहे हैं। बिना मास्क लगाए ही बस को लेकर जा रहा रोडवेज का चालक चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ में आ गया। मौके पर 500 का जुर्माना भरकर चालक को अपना पीछा छुड़ाना पड़ा।

दरअसल बृहस्पतिवार को रोडवेज बस का चालक सवारियों को बैठाकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। उत्त्र प्रदेश और जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को थामने के लिए पुलिस ननौता के संजय चैक पर मास्क लगाकर ना चलने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। रोडवेज बस का चालक बिना मास्क लगाए ही खुले मुंह यात्रियों के बीच बैठा था।

पुलिसकर्मियों की चालक की इस लापरवाही पर निगाह पड़ गई। पहले तो चालक को लताड़ लगाई गई। बाद में उसके ऊपर जुर्माना किया गया। मौके पर ही चालक ने 500 का नकद जुर्माना भरकर कार्यवाही से अपना पीछा छुड़ाया। गौरतलब है कि देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात यहां तक जा पहुंचे हैं कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या रोजाना लाखों के पार जा रही है। इसके बावजूद भी लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई भी मास्क लगाकर शासन प्रशासन को कोरोना संक्रमण को थामने में सहयोग देने को तैयार नहीं है। ऐसे हालातों में न्यायपालिका को आगे आते हुए लोगों पर सख्ती बरतने को सरकार को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। शासन प्रशासन ने भी अब लापरवाह हुए लोगों को रास्ते पर लाने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिसके चलते रोडवेज बस का चालक कार्यवाही के लपेटे में आ गया।



epmty
epmty
Top