रफ्तार का कहर-काल बनी रोडवेज बस ने बुझाए घर के दो चिराग

रफ्तार का कहर-काल बनी रोडवेज बस ने बुझाए घर के दो चिराग

अमेठी। बाइक पर सवार होकर घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार में जा रहे दो भाइयों को काल बनकर दौड रही तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। दोनों भाइयों की एक साथ मौत हो जाने की जानकारी जब घर पहुंची तो परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

बृहस्पतिवार को फुरसतगंज थाना क्षेत्र के गांव खालिसपुर निवासी 30 वर्षीय चंदन अपने छोटे भाई 24 वर्षीय सुभाष पुत्र राम शंकर साहू के साथ घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए घर से बाजार जाने के लिए निकला था। बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों भाई जब रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई बाइक से उछलकर हवा में उड़ते हुए सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लग जाने की वजह से दोनों भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गई और सड़क पर पड़े दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दुर्घटना का आरोपी चालक अपनी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बस के भीतर फंसी सवारियों को पुलिस ने अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भिजवाया है।



epmty
epmty
Top