पलटा डंपर-लोगो में डीजल लूटने की मची होड़

पलटा डंपर-लोगो में डीजल लूटने की मची होड़

प्रयागराज। कुछ लोग सामने आई लोगों की मुसीबतों का भी फायदा उठाना शुरू कर देते हैं। यहाँ वही कहावत चरितार्थ होती है कि "अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता"। दरअसल यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गिट्टी लादकर जा रहे एक डंपर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा और पलट गया। जिसके बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों ने देखा कि डीजल से भरा टैंकर पलटा है, तो क्यों ना इसका फायदा उठाया जाए। बस फिर क्या थी यह खबर सनसनी की तरफ गांव में फैलने लगी और लोगों में डीजल लूटने की होड़ लग गई। जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब तक लोग धक्का-मुक्की करते हुए डीजल लूटने में लगे रहे। पुलिस को सूचना मिली तो डंपर से डीजल निकालने वाले ग्रामीण भी मौके से भाग निकले।

प्रयागराज निवासी दिलशाद शंकरगढ़ (प्रयागराज) से डंपर पर गिट्टी लादकर शुक्रवार को सुबह 10 बजे अमेठी जा रहा था। वह अंतू थाना क्षेत्र के कपासी गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक आ गई। इस बीच बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ढ में पलट गया, जिससे चालक दिलशाद घायल हो गया।

तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल भिजवाया। डंपर के पलटने से उसके डीजल के टैंक का ढक्कन खुल गया। इससे डीजल बहने लगा। यह देख आस-पास के लोगों में डीजल निकालने की होड़ लग गई। बाल्टी व डिब्बा लेकर लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस के पहुंचने पर तेल भर रहे लोग भाग निकले।


epmty
epmty
Top