लूट करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

लूट करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने बड़ी लूट की योजना को नाकाम करते हुए चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाईकें, तीन चाकू व 3 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकडे़ गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशन में पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। एसएसपी की दूरदर्शिता व सूझबूझ के कारण खाकी को सफलता भी मिल रही है। ऐसी ही एक सफलता आज भी पुलिस के हाथ लगी। साहिबाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक को सूचना मिली कि कुछ लोग लोहिया पार्क के पास लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और संदिग्धों की घेराबंदी करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनोज पुत्र कामेश निवासी हर्ष विहार दिल्ली, विनीत उर्फ बिन्नी पुत्र प्रमोद निवासी प्रतापनगर, आलोक पुत्र अजय सिंह निवासी दिल्ली, पंकज निवासी दिल्ली बताये। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई दो बाईकें, तीन चाकू व तीन हजार रुपये की नकदी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपना गैंग बना रखा है। उक्त गिरोह लूट व चैन स्नेचिंग का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि आज वे बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चारों आरोपी अंतर्राज्यीय लुटेरे हैं। उनके विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लिखापढ़ी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top