खालापार के बदमाश को पुलिस ने ठोका पीतल

खालापार के बदमाश को पुलिस ने ठोका पीतल

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करते समय चैकिंग अभियान चला रही मीरापुर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुकाबला करते हुए गोकशी, लूट, चोरी व गैंगस्टर अधिनियम जैसे मामलों में शामिल एक बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक इनवर्टर, बाईक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जिले से अपराधियों का सफाया करने में लगी मीरापुर पुलिस मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करती ही घूम रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने संभलहेड़ा नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान चला दिया। इसी बीच जटवाड़ा की ओर से नहर पटरी पर एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन बाईक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने जवाबी मुकाबला करते हुए बदमाश को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी सोबी उर्फ जावेद पुत्र नफीस जो फिलहाल जानसठ में रह रहा है बताया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक बाईक व एक चोरी किया गया इनवर्टर बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ गोकशी, लूट, चोरी और गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी जनपद शामली के थाना कांधला पर गैंगस्टर अधिनियम में वांछित है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

epmty
epmty
Top