पुलिस ने की घेराबंदी- नदी में कूदे पशु तस्कर- तीनों की मौत

पुलिस ने की घेराबंदी- नदी में कूदे पशु तस्कर- तीनों की मौत

चंदौली। कर्मनाशा नदी के पुल के ऊपर दोनों तरफ से वाहनों के आ जाने से जाम लग गया। यातायात सुचारू करने को पहुंची पुलिस को देखते ही पिकअप वैन में पशु लादकर ले जा रहे तीन तस्कर पानी में कूद गए। काफी देर तक पानी में रहने से दो तस्करों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे तस्कर ने संयुक्त अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दरअसल चकिया कोतवाली क्षेत्र से होकर बह रही कर्मनाशा नदी के मगरूर पुल पर बुधवार की सवेरे दोनों तरफ से वाहन आ गए। जिससे पुल के ऊपर जाम लग गया। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो वह जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू करवाने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही पिकअप लगेज वेन में 8 पशु लादकर बिहार की तरफ जा रहे तीन पशु तस्कर अपने आप को घिरा समझकर पानी में कूद गए। मामले का पता चलने पर पुलिस ने गोताखोरों कीे सहायता से पानी में कूूदे तीनों तस्करों को बाहर निकलवाया। जिनमें से काफी समय तक पानी के भीतर रहने की वजह से दो पशु तस्करों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक पशु तस्कर की सांसे चल रही थी। पुलिस तुरंत ही पशु तस्कर को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां ईलाज के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड दिया।


मृतकों की जेब से आधार कार्ड व दो मोबाइल बरामद हुए। पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान 28 वर्षीय दीपक पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर, 25 वर्षीय बाढू पुत्र रामविलास निवासी घुरहूपुर चकिया व चंद्रकेश पुत्र श्रीनिवास निवासी घुरहूपुर चकिया के रूप में हुई। बरामद पिकअप व पशुओं को कोतवाली परिसर लाया गया है। मृतक तीनों पशु तस्करों का पंचनामा भरकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पशु तस्कर चंद्रकेश का बयान संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के दौरान पुलिस ने दर्ज किया है, इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

epmty
epmty
Top