बदमाशों का आतंक-स्वर्ण कारोबारी से 1.4 किलो सोने की लूट

बदमाशों का आतंक-स्वर्ण कारोबारी से 1.4 किलो सोने की लूट

गोरखपुर। स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पाण्डेयहाता के पास अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से तमंचों के बल पर 1.4 किलो सोने के आभूषण लूट लिए। बदमाशों द्वारा लूटे गये सोने की कीमत 45 लाख रूपये के लगभग बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी जोगेन्द्र कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। व्यापारी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह स्वर्ण कारोबारी हैं। गोरखपुर सहित अन्य जिलों में वह सोने के आभूषण सर्राफा कारोबारियों को बेचते हैं। बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह रविवार की रात में गोरखपुर आए थे। हालसीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला में वह रुके हुये थे। सोमवार को उन्होंने गोरखपुर के सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबारियों को स्वर्ण आभूषणों की बिक्री की थी। मंगलवार को गोरखपुर में साप्ताहिक बंदी होने के कारण सुरेंद्र सिंह संतकबीरनगर में गहनों की बिक्री करने के लिए गए थे। स्वर्ण कारोबारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार संतकबीरनगर में कारोबारियों को गहने बेचने के बाद उनके पास 1.4 किलो के करीब आभूषण बच गए थे।

संतकबीरनगर से सुरेंद्र सिंह सवारी से टीपीनगर उतरे और वहां से ऑटो लेकर नार्मल चैराहे के पास उतर गए। नार्मल चैराहे से सुरेंद्र सिंह पैदल ही हाल्सीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला जा रहे थे। पांडेयहाता में शिवम कॉम्प्लेक्स के पास पहुँचते एक स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक ने पिस्टल सुरेंद्र सिंह की कनपटी से सटाकर उनके पास से गहनों से भरा थैला छीन लिया और दोनों स्कूटी पर फरार हो गए। आरोप है कि लूट का शिकार हुए स्वर्ण कारोबारी ने पास में ही स्थित पुलिस चैकी पर पहुंच कर लूट की सूचना दी ,लेकिन पुलिसवालों ने कुछ कार्यवाही करने की बजाय उनकी बात को अनसुना कर दिया। पुलिस द्वारा टरकाये जाने के बाद वह राधेश्याम धर्मशाला पर पहुंच गए। इस बीच किसी राहगीर ने जब पुलिस को लूट की सूचना दी तो इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया और फिर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बदमाशों का निशाना बने सुरेन्द्र सिंह की तलाश शुरू की गई तो वह धर्मशाला पर मिले। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से हुई लूट में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। कैंट, कोतवाली, राजघाट और क्राइम ब्रांच की टीम लूट की इस बडी वारदात के खुलासे को काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top