मौत का स्वाद चखाने वालों की खुली हिस्ट्रीशीट

मौत का स्वाद चखाने वालों की खुली हिस्ट्रीशीट

फिरोजाबाद। जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस ने लोगों को मौत का स्वाद चखाने वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

फिरोजाबाद जनपद के थाना खैरगढ़ के ग्राम शेखपुरा में विगत नवम्बर माह में 3 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी, थाना खैरगढ़ व शिकोहाबाद पुलिस की टीम गठित की गई थी। पुलिस ने शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी थीं, लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये थे। इस पर पुलिस द्वारा उन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बाद में पुलिस ने दबिश के दौरान 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। उक्त सभी की हिस्ट्रीशीट खोली गई एवं सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उक्त अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का पता लगाया जा रहा है। उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।


पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं पर अंकुश लगा है और उनमें भय का माहौल है। वहीं जहरीली शराब न बिकने से आबकारी विभाग को लगभग 120 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि हुई है। जिन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, उनमें रामू जाट उर्फ रामगोपाल पुत्र चोब सिंह निवासी दिखतौली थाना शिकोहाबाद, सुखबीर सिंह पुत्र फेरू सिंह निवासी विदरखा थाना शिकोहाबाद, लव उर्फ मालिक पुत्र सत्यप्रकाश निवासी आरोज, महेश उर्फ बट्टा पुत्र रामगोपाल, हरदेश यादव उर्फ सुशील पुत्र विश्राम सिंह निवासी महादेवनगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद, कन्हैया पुत्र हरी सिंह निवासी विदरखा थाना शिकोहाबाद, अवधेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बिजौली थाना खैरगढ़, प्रकाश पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी बिजौली, घासीराम पुत्र रामप्रसाद, व्यापारी पुत्र रामभान सिंह, श्यामवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शेखपुरा शामिल हैं।

epmty
epmty
Top