धान खरीद में लापरवाहीः तीन केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध FIR

धान खरीद में लापरवाहीः तीन केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध FIR
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। धान खरीद में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर केन्द्र प्रभारी/सचिव जनपद श्रावस्ती अरूण कुमार पाण्डेय, कृषि उत्पादन मण्डी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी जनपद गोण्डा राजेश सिंह, केन्द्र प्रभारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी जनपद कानपुर नगर अर्जुन प्रसाद पाठक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। साथ ही पाठक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। यह जानकारी खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 74 एफआईआर (49 केन्द्र प्रभारियों व 77 अन्य व्यक्तियों) तथा 2 सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, 2 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 2 जिला प्रबन्धक पीसीयू, 1 जिला प्रबन्धक एसएफसी, 1 मण्डी सचिव, 1 क्षे.वि.अ. एवं 36 केन्द्र प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। 16 विभागीय कार्यवाही, 37 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, 247 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी, 829 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। 99 मिलर/ठेकेदार को नोटिस, 2 लाइसेंस निलम्बन, 5 कर्मचारियों को जेल में बन्द किया गया है। इस प्रकार कुल 1498 कार्यवाहियां की गयी हैं।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु जिलाधिकारियों के स्तर से प्रत्येक क्रय केन्द्र पर नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी तथा किसानों को समय से भुगतान कराने, क्रय केन्द्रों पर धान क्रय हेतु बोरों की उपलब्धता बनाये रखने, समस्त स्थापित धान क्रय केन्द्रों पर नियमानुसार खरीद कराने एवं धान क्रय केन्द्रों के नियमित निरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के समय विक्रय करने वाले किसान व उसके परिवार के सदस्य के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व अन्य पहचान प्रपत्र की जांच अवश्य की जाये तथा इन प्रपत्रों की छायाप्रति क्रय केन्द्रों पर सुरक्षित रखी जाये और क्रय केन्द्र पर रजिस्टर बनाकर किसान अथवा उसके परिवार के सदस्य, जो क्रय केन्द्र पर बिक्री हेतु उपस्थित हुये हैं, उनके हस्ताक्षर रजिस्टर पर अंकित कराते हुये किसान का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।

उन्होंने बताया कि धान खरीद वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक 57.94 लाख मी.टन धान 11,08,989 कृषकों से क्रय किया गया है, जबकि गत वर्ष इस तिथि तक कुल 45.26 लाख मी.टन धान की खरीद की गयी थी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top