जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्य यूपी से गिरफ्तार

जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्य यूपी से गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुरेरी इलाके में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27 जाली नोट, छापने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व अन्य सामानों के अलावा बाइक बरामद हुई है। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने आज यहां कहा कि सुरेरी इलाके में शनिवार की देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने कमरूद्दीनपुर बाजार के समीप संदिग्ध परिस्थिति में बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उनके पास से जाली नोट, प्रिटर, सीपीयू, मानीटर व कुछ अन्य सामान मिले। गिरफ्तार शुभम सेठ जौनपुर तथा राज कुमार वाराणसी का रहने वाला है।

बरामद जाली नोटों में पांच सौ के 16, दो सौ के एक, सौ के छह, पचास के तीन और दस का एक नोट है। सख्ती से पूछताछ पर दोनों ने स्वीकार किया कि वह ऐसे गिरोह से जुड़े हैं जो जाली नोट छापकर बाजार में चलाने के अलावा सप्लाई करते हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top