ई रिक्शा चालकों को मानक से अधिक किराया वसूलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

ई रिक्शा चालकों को मानक से अधिक किराया वसूलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। नगर में हर समय जाम की स्थिति बनने व प्रायः होने वाली सड़क दुघर्टनाओं से निजात दिलाने के लिए मेरठ की ओर से आने वाली बसों का संचालन वहलना चैक तक करने के बाद ई रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने चेतावनी दी है कि यदि कोई ई रिक्शा चालक मानक से अधिक किराया वसूलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपदवासियों के नाम दिये गये अपने संदेश में कहा है कि शहर में लगने वाले जाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुजफ्फरनगर से जनपद मेरठ को आने-जाने वाली रोडवेज से अनुबन्धित बसों का नया रुट डायवर्जन बनाया गया है तथा सभी ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद मेरठ के लिए आने जाने के लिए वहलना चैक से नई बस व्यवस्था बनायी गयी है, जिसमें उनके द्वारा यात्रियों से मानक किराया ही लिया जाए। यदि किसी ई-रिक्शा चालक द्वारा किसी भी यात्री से मानक से अधिक किराया लिया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जानकारों की मानें तो एसएसपी अभिषेक यादव जहां नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए उन्होंने पूर्व में कई कड़े भी उठाये थे और बस अड्डे के आसपास जाम लगाने वाली बसों के चालकों को जमकर हड़काया था। इसके साथ ही वे नगरवासियों को होने वाली असुविधाओं के प्रति भी पूरी तरह संवेदनशील हैं। इसी के तहत उन्होंने रूट डायवर्जन के पहले ही दिन मानक से ज्यादा किराया वसूलने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए तुरन्त ही मानक से अधिक किराया वसूलने पर ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का फरमान भी जारी कर दिया है। उन्होंने विभागीय अफसरों से भी स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

epmty
epmty
Top