एसएसपी हर सोमवार करेंगे पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण

एसएसपी हर सोमवार करेंगे पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निराकरण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। अभी तक पुलिस दूसरों की समस्याओं को सुलझाने में ही व्यस्त रहती थी और उसकी अपनी खुद की समस्याओं के निस्तारण या सुलझाने का समय किसी के पास नहीं था, लेकिन अब युवा एसएसपी ने पुलिसवालों के दर्द को समझकर उसे दूर करने की व्यवस्था तैयार कर ली है। अब हर सोमवार को वे खुद पुलिसकर्मियों की समस्याओं या शिकायतों पर संज्ञान लेकर उनका निदान करेंगे। एसएसपी की इस पहल को विभाग में ही नहीं आमजन द्वारा भी सराहा जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक शाखा में पुलिस कर्मचारियों की समस्या या शिकायत के सम्बन्ध में एक रजिस्टर बनाया गया है। यदि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की समस्या या शिकायत है तो वह कर्मचारी अपने थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त कर प्रधान लिपिक शाखा में उपस्थित होकर अपनी समस्या या शिकायत उक्त रजिस्टर में दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा है कि रजिस्टर में दर्ज समस्या या शिकायतों का निस्तारण 7 दिवस के अन्दर किया जाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सभी जिम्मेदारों को आदेशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए यह भी अवगत कराना सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा दर्ज करायी गयी समस्या या शिकायत की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा की जायेगी और उसकी समस्या या शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में आवेदक को भी अवगत कराया जायेगा।

जानकारों का मानना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की इस पहल से पुलिसकर्मियों का तनाव कुछ कम होगा और जिस तरह विगत दिनों में तनाव के चलते कई जगहों पर पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या करने या साथी अफसरों के साथ बदतमीजी करने यहां तक की हिंसा पर भी उतारू हो जाने की खबरे आती रहीं हैं, उनपर अंकुश लग सकता है। अगर पुलिस कर्मियों की समस्या या शिकायत पर उनके मुखिया द्वारा हर सोमवार को संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी, तो निश्चित यह एक अच्छी शुरूआत होगी।

epmty
epmty
Top