एसएसपी अभिषेक यादव ने जुर्माने से बचने को जारी की अपील, थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण भी किया

एसएसपी अभिषेक यादव ने जुर्माने से बचने को जारी की अपील, थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण भी किया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुंलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज थाना छपार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई से लेकर कार्यालय अभिलेख, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि की गहनता से जांच की। एसएसपी के औचक निरीक्षण की सूचना से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने आज यातायात नियमों के उलंघन पर बढ़े हुए जुर्माने से बचने के लिए अपील भी जारी की है।


अभियोग से सम्बन्धित माल/वाहनो का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक को अभियोग से सम्बन्धित माल/वाहनो का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना के मालखाने में रखे शस्त्रों का भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। औचक निरीक्षक के दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं को जाना और थाना स्तर से जिन समस्याओं का निराकरण हो सकता है उनका तुरन्त ही निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित भी किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में की गई वृद्धि के संबंध में बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 7 दिन के बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा UP Cop app, CCTV मोबाइल व्हाट्सएप आदि के माध्यम से e-challan किए जाएंगे, जिनके जुर्माने का भुगतान पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में एक माह के भीतर किया जाएगा।


दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आदि का प्रयोग अवश्य करें: एसएसपी



उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि से बचने के लिए सभी अपने-अपने वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कर लें तथा जुर्माने से बचने के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आदि का प्रयोग अवश्य करें।

epmty
epmty
Top