एसएसपी के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

एसएसपी के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र व उपहार प्रदान करके उनका मनोबल बढ़ाया। एसएसपी से को अपने बीच देखकर व उनके हाथों से पुरस्कार प्राप्त करके बच्चों के चेहरे खिल गये।

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 31 अगस्त को महिला थाने का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वहाँ मौजूद विद्यालय की छात्राओं से संवाद भी किया था। उन्होंने बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100, 1090 व 108 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यातायात से सम्बन्धित चिन्ह व यातायात 'नियमो के बारे में भी बताया था। इस अवसर पर बच्चों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज नरही हजरतगंज में कक्षा 9 की छात्रा अंजनी कुमारी प्रथम, कक्षा 11 की छात्रा शिरीन कुमारी द्वितीय, कक्षा 9 की छात्रा महक कश्यप व कक्षा-11 की छात्रा इकरा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी' द्वारा प्रशंसा पत्र व उपहार भेट किया गया। इसके साथ ही उन्होंने शेष अन्य 21 प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। अपने बीच एसएसपी कलानिधि नैथानी के देखकर व उनके हाथों से पुरस्कार प्राप्त करके बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएं व स्टाफ सहित क्षेत्राधिकारी हजरतगंज महिला थानाध्यक्ष सहित मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top