थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने किया मीरांपुर में कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन

थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने किया मीरांपुर में कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मीरापुर। हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने आराध्य भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवडियों की सेवा के लिए बहसुमा मार्ग स्थित सिनेमा हाल के सामने आयोजित शिव कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने किया। कांवड यात्रा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस टीम ने भुम्मा अड्डे से मेन चैपला, पड़ाव चैक, थावर वाली मस्जिद, कमलीयान, बस अड्डा, जामा मस्जिद व सराय दरवाजा से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानों से बाहर रखा सामान दुकानों के अन्दर रखवाया।


स्थानीय बहसुमा मार्ग स्थित सिनेमा हाल के सामने आयोजित शिव कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन करते हुए थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि नगरवासी शिवभक्त कावड़ियों की सेवा पूरे मन से करें, जिससे कस्बे का नाम रोशन हो। उन्होंने असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने क्षेत्र का माहौल खराब करने कोशिश की तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने अपनी टीम के साथ नगर में पैदल मार्च करते हुए भुम्मा अड्डे से लेकर कर मेन चैपला, पड़ाव चैक, थावर वाली मस्जिद, मौहल्ला कमलीयान, बस अड्डा, जामा मस्जिद व सराय दरवाजा पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान भी दुकानों के अन्दर रखवाया। इस दौरान पुलिस टीम ने दुकानों के बाहर खड़े स्कूटर व मोटर साइकिल आदि वाहनों को तुरन्त वहां हटाने के निर्देश देते हुए भविष्य में भी वहां इन वाहनों को खड़ा न करने के सख्त निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसएसआई राकेश शर्मा, देवपाल आर्य, सत्यकाम चैधरी, गुड्डू चैधरी, मोन्टु आर्य, बिट्टू, अमरदीप, जिज्ञासा चैधरी, प्रणव चैधरी, राकेश तितोरिया, शतीश वर्मा, अभिषेक व पारुल चैधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top