गाजियाबाद पुलिस ने ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

गाजियाबाद पुलिस ने ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार किया है और उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि बीती रात चपराना रोड़ पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो उन्होनें पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने ज्वाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगडा कर दिया। जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोका कारतूस और एक चोरी की पल्सर बाइक बरामद की है। उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि जानमौहम्मद उर्फ काला पुत्र खानमौहम्मद उर्फ खानू निवासी बेहरा, थाना ढोलाना, जिला हापुड़ बताया है। अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली टीम सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर राजकुमार कुशवाहा, कांस्टेबल इरफान, और कांस्टेबल आकाश शामिल रहे।

epmty
epmty
Top