यूपी के छह आईपीएस अफसरों का रिटायरमेंट कल

यूपी के छह आईपीएस अफसरों का रिटायरमेंट कल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर लोक सेवक के रूप में जीवन का एक सफर पूरा करने बाद यूपी कैडर के छः आईपीएस अफसर कल 30 जून को सेवा से मुक्त हो जायेंगे।

बता दें कि शासन की तरफ से भी जबरन कई आईपीएस अफसरों को रिटायरमेंट देने जाने की तयारी है। सूत्रों से ये खबर सामने आई है कि डीजीपी मुख्यालय जबरन रिटायरमेंट के लिए जिन आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है, उसमें लगभग सभी अधिकारी प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नति पाकर आईपीएस बने हैं। 50 साल की उम्र पार कर चुके इन अफसरों को तीन माह का नोटिस देकर उन्हें सेवा से बाहर करने की तैयारी है।

सूत्रों का कहना है कि इसके लिए जो पैमाना तय किया गया है उसमें संबंधित अधिकारी का व्यवहार, 10 साल की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि और उक्त अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप यदि सिद्ध हुए हैं, तो उसे भी देखा जाएगा। जिन अफसरों को कल रिटायर किया जाना है उनमें गोपाल गुप्ता डीजी ट्रेनिंग हेड कवार्टर, एडीजी सीआरपीएफ राजेश प्रताप सिंह, डीजी टेलिकॉम प्रमोद कुमार तिवारी, आईजी पीएसी ई/जोन ज्ञानेश्वर तिवारी, एसपी सीबीसीआईडी राम पाल गौतम व एसपी पीएसी 27वीं वाहिनी जय प्रकाश सिंह का नाम शामिल हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top