फुगाना पुलिस ने किया अवैध तंमचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फुगाना पुलिस ने किया अवैध तंमचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद पुलिस द्वारा छेड़े गये अभियान को आज उस समय बडी सफलता मिली, जब फुगाना थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर सीकरी में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर दो शातिर अपराधियों को दबोचने सहित भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार बरामद किये गये।



पुलिस सूत्रों के अनुसार फुगाना थानाध्यक्ष सूबे सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हबीबपुर सीकरी में अवैध तंमचा फैक्ट्री चल रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने अपनी टीर्म के साथ छापेमारी की तथा 2 घरों में बने तहखाने में अवैध हथियार बनाते हुए दो शमशाद व दिलशाद को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त सगे भाई है और उन्होंने अपने- अपने घरों में तहखाने बनाकर वहां हथियार बनाने का काम करते थे। काम इतनी गोपनीयता के साथ किया जा रहा था कि आस-पड़ोस वालों को भी कानों-कान भनक तक नही लग रही थी।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों अभियुक्तों के घर से इतना इतना सामान बरामद किया है कि जिससे 500 से भी अधिक तंमचे बनाये जा सकते थेे। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक तंमचे को बनाने में उनका 500 से लेकर 600 रूपये तक का खर्चा आता था, जिसको वह 2000 से 2500 रूपये में बेचते थे। अपराधियों ने बताया कि वे एक महीने में लगभग 25 तमंचे बनाकर बेच देते थे। उन्होंने बताया कि हथियार बनाने वक्त तेज आवाज में गाने चला देते थे, जिससे किसी को मशीन चलने की आवाज भी नहीे सुनाई देती थी।



अभियुक्त शमशाद के तहखाने से बन्दूक देशी 12 बोर-01 अदद, रायफल देशी 315 बोर-01 अदद, मस्कट 315 बोर-02 अदद, खोखा करातूस 315 बोर-02 अदद, अधबने तमंचे 12 बोर - 08 अदद, नाल 315 बोर भिन्न-भिन्न साईज-15 अदद, नाल 12 बोर भिन्न-भिन्न साईज-01 अदद, अधबने तमंचे 12 बोर-08 अदद, खोखे कारतूस 12 बोर-06 अदद, ड्रिल मशीन-01 अदद, शिंकजा लोहे का मय लकड़ी के फट्टे का-01 अदद, शिंकजा लोहे का-01 अदद, आरी मय ब्लैड-01 अदद, लोहे आरी के ब्लैड-10 अदद, लोहे के पल्ले-20 अदद, स्पिंग लोहे की-15 अदद, रेती लोहे की-04 अदद, ग्राईन्डर लोहे का-01 अदद, खुम्बी लोहे की-04 अदद, डाई-02 अदद, हथोडी-02 अदद, अधबनी चाप लकडी की-05 अदद, नम्बर डालने वाले पंच-09 अदद, पुराने ग्राईन्डर ब्लैड-10 अदद, गत्ते के ब्लैड-05 अदद, प्लास-01 अदद, हवा का पंखा- 01 अदद, म्यूजिक सिस्टम-01 अदद, लोहे की कम्प्रेशर मशीन-01 अदद, व इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में तमंचे बनाने सम्बंधी उपकरण व साम्रगी बरामद की है। दूसरे अभियुक्त दिलशाद के तहखाने से मस्कट 12 बोर-01 अदद, मस्कट 315 बोर-01 अदद, अधबने तमंचे 12 बोर-06 अदद, नाल लोहा 315 बोर-10 अदद, नाल लोहा 15 बोर-15 अदद, अधबने तमंचे 12 बोर-03 अदद, अधबने तमंच 315 बोर-03 अदद, बक्सा लोहा पल्ले पल्ल-15 अदद, टिकली लोहे-10 अदद, स्प्रिंग लाहा-11 अदद, रिपिट लोहा बाडी-30 अदद, आरी-01 अदद, आरी मय ब्लैड-01 अदद, लोहे आरी के ब्लैड-10 अदद, लोहे रेती-04 अदद, आरी लकड़ी काटने वाली-01 अदद, हथोडे-02 अदद, ड्रिल मशीन बिजली-01 अदद, नम्बर डालने वाले पंच-09 अदद, मोटर के कवर-02 अदद, हाथ की ड्रिल मशीन-01 अदद, शिकंजा मय पटरी-01 अदद, बिजली की मोटर-01 अदद, पेच-01 अदद, डेग गाने बजाने वाला-01 अदद, लोहे का धन-01 अदद, कंटिग व्हील लोहा-01 अदद, गत्ता-35 अदद, पत्थर व्हील रसायन-01 अदद, अधबनी चाप लकडी-13 अदद, रेगमाल-02 अदद, वेल्डिंग रोड - 22 अदद, डाई लोहे की-01 अदद, शुम्बी-02 अदद, प्लास-01 अदद, संडासी-01 अदद, कारतूस 12 बोर जिन्दा-03 अदद, खोखा कारतूस 12 बोर - 03 अदद बरामद हुआ है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का ईनाम देने की घोषना भी की है। पुलिस की इस कार्यवाही को अपराध पर लगाम लगाने की मुहिम में एक बडी सफलता मानी जा रहा है।

epmty
epmty
Top