एसडीएम ने ग्रामीण को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

एसडीएम ने ग्रामीण को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। बारातियों को लेकर लौट रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी इंदिरा नहर में गिरी तो हड़कंप मच गया। अचानक हुए शोर के कारण आसपास के लोग भी जाग गए और मदद के लिए आ गये। इसी दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसी बात से नाराज होकर एक ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया और अफसर इस पर किये जा रहे सवालों से मुंह छुपाते नजर आये।



बता दें कि लखनऊ के पास नगराम इलाके में बारातियों को लेकर आ रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में गिर गई थी, जिसमें भारी जनहानी होने की आशंका है। अभी तक 7 बच्चों में से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस सम्बन्ध में आक्रोशित ग्रामीणों ने अफसरों का घेराव करने का प्रयास किया तो मोहनलालगंज के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने ग्रामीणों को थप्पड़ से मारना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ग्रामीणों को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एसडीएम के इशारे पर पुलिस ने भी ग्रामीणों को पीटकर जबरन जीप में बैठा लिया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है, जबकि ग्रामीण एसडीएम मोहनलालगंज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बच्चों को नहर में ढूंढने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस के गोताखोरों की टीमें भी लगायी गई हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की टीमें भी तैनात हैं, ताकि बच्चों के निकाले जाने के बाद जरुरत पड़ने पर उन्हें तुरंत उपचार दिया जा सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top