पुलिस लाइन में मनाया गया योग दिवस

पुलिस लाइन में मनाया गया योग दिवस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। देश के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह योग किया गया। योग के बारे में जानकारी भी दी गयी। इसी क्रम में पुलिस लाइन में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस अधिकारियों ने योगा किया एवं योग का जीवन में क्या लाभ है इस बारे में भी जानकारी दी गयी। पुलिस अधिकारियों द्वारा योगा को अपने जीवन में शामिल करने के लिए भी प्रण लिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि योग स्वच्छ मस्तिक प्रदान करने के साथ-साथ के कई प्रकार के रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है, जिससे हम बीमार नहीं पड़ते और न ही हमारी शरीरिक शक्तियों में कोई कमी आती है। योग करने से दिनचर्या में आने वाले आलस्य से भी छुटकारा मिलता है, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी प्रण ले कि योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करेंगे और लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

योग दिवस पर पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित नगर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top