भीम आर्मी भारत एकता मिशन का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। आज जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके मीनाक्षी के हत्यारों को सजा दिलाने सहित 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान गिरफ्तार लोगों को रिहा करने व इस बंद के दौरान मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग भी की।

जिला अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए आर्मी भारत एकता मिशन के प्रमुख एवं राष्ट्रीय संयोजक उपकार बावरा ने बताया कि 24 मई को मुजफ्फरनगर जट नगला गांव में भट्टे पर काम करने वाले मीनाक्षी पुत्री राज सिंह निवासी बधाई कला की बलात्कार कर भट्टे में जलाकर मार दिया गया था। इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा 26 मई को एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था, परंतु पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी को न जेल भेजना तो दूर अभी तक किसी को पकड़ा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी के कातिल खुलेआम घूम रहे हैं ।

आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर मीनाक्षी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने सहित पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में 2 अप्रैल को दलितों के भारत बंद के दौरान गिरफ्तार अर्जुन सिंह, विकास मेडियन व रामशरण पर लगी रासुका खत्म करकेजेल से रिहा करने सहित 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पूरे देश में मरे 13 लोगों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आर्मी भारत एकता मिशन सड़क पर उतरने पर मजबूर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top