सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन चेकिंग अभियान जारी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन चेकिंग अभियान जारी
  • whatsapp
  • Telegram

बुढाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुढाना पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग दो दर्जन लोगों के चालान किए गए।

बुढाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप आज एसएसआई धर्मेंद्र व सब इंस्पेक्टर ओंकार नाथ पांडे सब इंस्पेक्टर योगेंद्र चौधरी द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों की जानकारी के अलावा संदिग्ध देखने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही साथ अपने वाहनों के संपूर्ण कागजात न रखने वाले लोगों के चालान भी किए गए।

एसएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि जो अपने वाहनों के कागज पूरे नहीं रखते या यातायात नियमों का पालन नहीं करते,उनके चालान किए जा रहे हैं । जिससे लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने संपूर्ण वाहन कागजात रखें। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जून से लेकर 22 जून तक चलेगा । सब इंस्पेक्टर योगेंद्र चौधरी ने बताया कि आजकल लोग हेलमेट पहन कर चलना पसंद नहीं करते,पुलिस द्वारा बार-बार यह अपील की जाती है कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार से मिलने के लिए पहने।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top