नई मंडी पुलिस ने किया गौतस्कर गिरफ्तार

नई मंडी पुलिस ने किया गौतस्कर गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, कि सुभाषनगर स्थित एक किराये के मकान में अवैध कटान किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर सुभाषनगर स्थित मकान पर छापा मार दिया। वहां गौ हत्या कर तस्करी करने वाला आरोपी इसरार पुत्र इलियास जो मूल रुप से बागोवाली का रहने वाला है, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। उस मकान से लगभग 1 कुंतल गौमांस बरामद किया गया।

आज सुबह गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धीरज को सूचना मिली कि बझेडी कट आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा हुआ सब इंस्पेक्टर धीरज अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top