आईपीएस राजीव मल्होत्रा सड़क दुर्घटना में घायल, आगरा-लखनऊ हाइवे पर हुआ हादसा

आईपीएस राजीव मल्होत्रा सड़क दुर्घटना में घायल, आगरा-लखनऊ हाइवे पर हुआ हादसा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आईपीएस राजीव मल्होत्रा की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें राजीव मल्होत्रा को गंभीर चोटें आई हैं। सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज किया जा रहा है।

आज आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के कहर ने आईपीएस राजीव मल्होत्रा की गाड़ी को अपना शिकार बनाया है। हादसे में आईपीएस राजीव की कार बुरी तरह से टूट गयी है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने तत्काल एसएसपी इटावा को मेडिकल कॉलेज भेजा और राजीव मल्होत्रा से फोन पर बात की तथा उनका हालचाल जाना है।

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आईपीएस राजीव मल्होत्रा अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि हम उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से लगातार संपर्क कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि पूरा पुलिस महकमा राजीव मल्होत्रा के परिवार के साथ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top