शातिर को दबोचने में अहम रोल अदा करने वाले कांस्टेबल मौ0इरफान को दस हजार नकद व प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा

शातिर को दबोचने में अहम रोल अदा करने वाले कांस्टेबल मौ0इरफान को दस हजार नकद व प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। चोरियों का अर्द्धशतक बनाने वाले शातिर को दबोचने में अहम रोल अदा करने वाले कांस्टेबल मौ0इरफान को को एसएसपी ने दस हजार नकद व एसपी सिटी ने प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की है।

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद बिजनौर निवासी अंजार एक शातिर चोर है। उसने अभी तक चोरियों का अर्द्धशतक बनाने की बात कबूल की है। एसपी सिटी ने बताया कि अंजार जब भी चोरी के इरादे से घर से निकलता था, तो बिना किसी चोरी की वारदात को अंजाम दिये बगैर घर में नहीं घुसता था। उसने जितनी भी चोरियों को अंजाम दिया है, उसमें किसी भी हथियार का प्रयोग नहीं किया है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा शातिर चोर है, जो अपने पास हथियार रखता ही नहीं है। एसपी सिटी ने बताया कि अंजार अभी तक जनपद मैं एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। चोर की एक खासियत यह भी है कि वह हमेशा नकदी पर ही हाथ साफ करता था। उसने कभी किसी वस्तु आदि की चोरी नहीं की है। उन्होंने बताया कि अंजार को प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम की टीम में शामिल दरोगा ओमकार सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल इरफान व होमगार्ड सुरेश चन्द्र ने रोडवेज पानी की टंकी के पास से उस समय दबोच लिया, जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। एसएसपी ने शातिर चोर अंजार को पकड़ने मे अहम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल इरफान को दस हजार नकद व एसपी सिटी ने प्रशस्तिपत्र प्रदान करने की घोषणा की है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top