बेटी की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाई - हत्या का आरोप

बेटी की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाई - हत्या का आरोप

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में एक महिला ने कलह के चलते अपनी बेटी की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।


पुलिस अधीक्षक के के दीक्षित ने बताया सूचना मिली कि जल्ला गांव निवासी अंकित तिवारी की 23 वर्षीय पत्नी शानू और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी के शव फंदे पर लटके हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो मां-बेटी के शव फंदे से लटके थे। उन्हें बताया कि महिला ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को मार दिया और उसके बाद खुद फांसी लगा ली। घटना रात करीब दो बजे की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच बांदा जिले बांकनवारा गांव निवासी लखन त्रिवेदी ने पुलिस को बताया उसका दामाद अंकित तिवारी शराब पीकर आये दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था । कल भी उसके शानू के साथ मारपीट की थी। विरोध किया तो उसने बेल्ट से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद डेढ़ साल की बच्ची का भी गला घोट दिया है। उन्होंने बताया कि अगर हत्या की गई होती तो अन्दर से दरवाजे की कुंडी बंद नहीं मिलती । पुलिस छानबीन कर रही है।

के के दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अंकित नोएडा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और रक्षाबंधन पर घर आया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top