ऑनलाइन विधिक राय लेने में अव्वल बनी मुरादाबाद पुलिस

ऑनलाइन विधिक राय लेने में अव्वल बनी मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद। जनपद की पुलिस को डिजिटल बनाने में जुटे एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार के हिस्से में एक अवॉर्ड आया है। मुरादाबाद पुलिस को ऑनलाइन विधिक राय लेने में देश में पहला स्थान मिला है। जिसको लेकर अभियोजन विभाग के अफसरों ने एसएसपी को सम्मानित किया है।

गौरतलब है कि जब भी किसी मुकदमे के विवेचक को गुण दोष के आधार पर विवेचना निस्तारण करने में कोई दिक्कत आती है, तो वह अभियोजन विभाग से विधिक राय मांग कर, फिर पुलिस कानूनी रूप से काम करते है। पहले यह विधिक राय अभियोजन दफ्तर में जाकर ली जाती थी ,लेकिन आधुनिकता के दौर में अब अभियोजन विभाग ने आईसीजेएस ( ICJS ) नाम की वेबसाइट बनाई बनी हुई है। जिसमें ऑनलाइन विधिक राय आदान प्रदान की जाती है। इस जब भी विवेचक को विधिक राय लेनी होती है, तो इस वेबसाइट पर जाकर मुकदमा अपराध संख्या, उसकी धारा एवं विवेचक द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई को फीड किया जाता हैं । जिसमें अभियोजन विभाग अपनी तरफ से ऑनलाईन ही विधिक राय उपलब्ध कराते हैं ।



वैसे तो पूरे देश में इसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन विधिक राय ली जाती है, लेकिन मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार पुलिस को डिजिटल करने में जुटे हुए हैं। यही वजह है की मुरादाबाद पुलिस और अभियोजन विभाग ने मिलकर सभी विधिक राय ऑनलाइन भेजी। 1 जनवरी 2019 से 23 अक्टूबर 2021 के दौरान मुरादाबाद जिले 1लाख 13 हजार 639 मामले दर्ज हुए। इस दौरान कोविड के उल्लघंन में मामले ज्यादा दर्ज हुए जिस कारण केस रजिस्ट्रेशन की संख्या में इज़ाफ़ा रहा। जिस कारण उत्तर प्रदेश में विधिक राय लेने का डाटा वेबसाइट पर फीड किया 35197 मामलों में विधिक राय ली गयी। जिसमे 1617 मामलों में चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार किया गया। वहीं 9641 केस का डिस्पोजल किया गया। यही वजह रही कि ऑनलाइन विधिक राय में जनपद मुरादाबाद को प्रथम स्थान मिला है। आज अभियोजन विभाग के अफसरों ने एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार को उनके दफ्तर में जाकर सम्मानित भी किया है।

epmty
epmty
Top