सुनहरे ख्वाब लेकर ससुराल गई विवाहिता को मिली मौत

सुनहरे ख्वाब लेकर ससुराल गई विवाहिता को मिली मौत

पलवल। मन के भीतर सुनहरे जीवन के ख्वाब संजोकर ससुराल गई नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि दहेज लोभियों ने गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।

जनपद के गांव बुलवाना निवासी जगत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रश्मि की शादी बीते वर्ष की 27 नवंबर को अहरवा गांव के बलराम के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी में हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया गया था। पिता का आरोप है कि शादी के अगले दिन से ही रश्मि का पति बलराम, ससुर ज्ञान सिंह, सास और देवर मनीष दहेज में कार की मांग को लेकर उनकी बेटी को परेशान करने लगे। शादी के इन तीन माह के दौरान सामाजिक तौर पर ससुराल पक्ष को कई बार समझाया भी गया। बीते बुधवार 24 फरवरी की दोपहर उनकी बेटी रश्मि का फोन आया और कहा कि ससुराल में उसका मन नहीं लग रहा है। उसके बाद पति बलराम ने फोन कर बताया कि रश्मि की तबीयत खराब है। कुछ देर बाद ही आए फोन के जरिए रश्मि की मौत हो जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ अहरवा गांव पहुंचे तो रश्मि मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी और उसके गले व हाथों पर मारपीट व चोटो के निशान थे।

मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार मिले। पीड़ित भाई ने बताया कि उसकी बहन की हत्या दहेज के लिए पति बलराम, ससुर ज्ञान सिंह, सास व देवर मनीष ने गला दबाकर की है। डीएसपी विजयपाल का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है। डीएसपी ने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

epmty
epmty
Top