लुटेरी दुल्हन और दलाल गिरफ्तार- शादी करके हुई थी फुर

लुटेरी दुल्हन और दलाल गिरफ्तार- शादी करके हुई थी फुर

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने लोगों को झांसा देकर शादी करवाने और रूपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी दुल्हन एवं दलाल सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

वृत्ताधिकारी अमितसिंह ने बताया कि सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह ने प्रार्थी चित्तौड़गढ़ शहर निवासी विक्रम जैन की सूचना पर स्टेशन रोड़ स्थित जैन धर्मशाला में ठहरे हुए झाारखंड के कोडरमा निवासी अजयकुमार मोदी, कौशल्या देवी व नेहा कुमारी को फर्जी शादी कर लोगों से रूपये ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है कि अजयकुमार एवं कौशल्यादेवी ने आठ माह पूर्व चार लाख रूपये लेकर उसकी शादी नेहाकुमारी से करवाई थी और शादी के कुछ दिन तक तो ठीक चलता रहा लेकिन बाद में ये रूपये की लगातार मांग करने लगे, मना करने पर नेहा यहां से चली गई और बाद में कई बार प्रयास करने पर भी नहीं आई एवं जब वह झारखंड गया तो वहां उसे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया।

पुलिस के अनुसार हाल ही उसे पता चला कि सभी आरोपी जैन धर्मशाला में ठहरे हुए हैं और नेहा की किसी ओर से शादी करवाने की योजना बना रहे हैं तो वह वहां पहुंचा लेकिन उसे वहां से भी भगा दिया। उक्त दलाल पकड़े जाने के समय नेहा को फोटो अन्य दलालों को भेजकर कोई नया शिकार तलाश रहा था। पुलिस ने तीनों को धारा 406, 420 व 384 में गिरफ्तार कर लिया।

epmty
epmty
Top