शराब माफियाओं पर चला चाबुक- जखीरा बरामद- कई गिरफ्तार

शराब माफियाओं पर चला चाबुक- जखीरा बरामद- कई गिरफ्तार

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज शामली में कई शराब माफियाओं की धरपकड़ की गई। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करते हुए माफियाओं को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर शराब माफिया सक्रिय हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज शामली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 140 पव्वे, 45 पव्वे देशी शराब तोहफा, 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बाईक को भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया। उन्होंने अपने नाम बिट्टू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम लिलौन थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, शेखर पुत्र चरणसिंह निवासी ग्राम दुल्लाखेडी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, रिजवान पुत्र असरफ निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली, मुन्तासर पुत्र सखावत निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली, गुलाब सिंह पुत्र चन्दकी राम निवासी ग्राम अगडीपुर थाना झिंझाना जनपद शामली बताये हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत झिंझाना थाना पुलिस को भी आज कामयाबी मिली। पुलिस ने ग्राम नयाबांस में अवैध रूप से चलाई जा रही शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मौके पर मिली 40 लीटर लहन को नष्ट करा दिया, वहीं शराब की भट्टी को भी तहस-नहस कर दिया। पुलिस ने मौके से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बृजनन्दन उर्फ मिठ्ठू पुत्र दधीबल निवासी ग्राम नयाबांस थाना झिंझाना जनपद शामली बताया।




epmty
epmty
Top