IPS अपर्णा गौतम का प्रोजेक्ट 'नई किरण'- खुशी-खुशी घर लौट रहे रूठे जोड़े

IPS अपर्णा गौतम का प्रोजेक्ट नई किरण- खुशी-खुशी घर लौट रहे रूठे जोड़े

औरैया। आपसी बातचीत के जरिये मसले हल हो जाएं, तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। जहां चार बर्तन होते हैं, वहां वे खड़कते ही हैं। ऐसे ही प्यार भरा रिश्ता दम्पत्ति के बीच होता है, जिसमें तकरार भी होती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे एक-दूसरे का साथ ही छोड़ दें। रूठे दम्पत्तियों के बीच आपसी बातचीत के मध्य चले आ रहे विवाद को सुलझाकर नई किरण प्रोजेक्ट के तहत उनकी खुशियों को वापिस लौटाया जा रहा है। आज भी इस अभियान के तहत चार जोड़ों के बीच फिर विवाद का समाधान कराकर उनकी खुशियों को लौटाने का कार्य किया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के दिशा-निर्देशन में महिला थाने द्वारा एक नई तरह की मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को 'नई किरण प्रोजेक्ट' का नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शादीशुदा जोड़ों में चल रहे विवादों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाता है। हर संभव प्रयास करके रूठों जोड़ों को मनाने की कोशिश की जाती है। आईपीएस अफसर अपर्णा गौतम के निर्देशन में चलाये जा रहे इस अभियान को लगातार सफलता हाथ लग रही है। इसी अभियान के तहत आज वैशाली उर्फ मन्नू निवासी भीकमपुर दयालपुर व आलोक पोरवाल निवासी महेवा बस्ती इटावा, सरिता निवासी भीकमपुर दयालपुर व दथरथ निवासी फतेहाबाद आगरा, प्रभावती निवासी रोशनपुर फफूंद व शिशुपाल निवासी पुराना अछल्दा एवं प्रीती निवासी वैसोली अछल्दा व सूरज निवासी चकेरी कानपुर के बीच बातचीत कराकर आपसी सुलह समझौता कराया गया। सुलझ-समझौते के बाद चारों जोड़े खुशी-खुशी वापिस अपने घर लौट गये और उनके परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पूर्व भी इस प्रोजेक्ट के तहत कई जोड़ों को फिर से एक किया जा चुका है। परिवार में अक्सर दम्पत्ति के बीच मतभेद हो जाते हैं और विभिन्न गलतफहमियों के कारण एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला करते हैं। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन कभी ईगो तो कभी अन्य कारण से वे इसकी पहल नहीं कर पाते हैं।

एसपी अपर्णा गौतम ने उसी पहल को करने के लिए अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय देते हुए नई किरण प्रोजेक्ट बनाया है। परिवार के मतभेद को खत्म करने के लिए आपसी बातचीत सबसे अच्छा और सरल माध्यम है। जरूरत है दोनों पक्षों को अच्छे से समझने और फिर उन दोनों पक्षों में आई गलतफहमियों को दूर करने की। एसपी अपर्णा गौतम द्वारा चलाये जा रहे इस प्रोजेक्ट की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और मतभेद दूर होकर परिवारों के बीच खुशियों का बसेरा हो रहा है।

epmty
epmty
Top