खंडहर में ही चला दी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री-एक थमा-हथियार भी बरामद

खंडहर में ही चला दी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री-एक थमा-हथियार भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में लगी जनपद की भोपा पुलिस ने गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में बने खंडहर के भीतर अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से बने एवं अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण एवं कलपुर्जे भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रही जनपद की थाना भोपा पुलिस ने ग्राम नंगला बुजुर्ग मोड़ के पास बने खंडहर में चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री को बरामद करते हुए जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के थाना खालापार के मोहल्ला मक्कीनगर निवासी दिलशाद उर्फ डब्बू पुत्र कमरुद्दीन उर्फ कमरुज्जमा को अवैध शस्त्र बनाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 08 तमंचे 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 11 तमंचे 12 बोर अधबने, 01 तमंचा 315 बोर अधबना, 01 तमंचा बाडी, 08 नाल छोटी बडी-12 बोर, 04 नाल छोटी बडी 315 बोर, बरामद हुए है। पुलिस ने मौके अवैध हथियार बनाने के उपकरणों में शामिल हथोडी छोटी-बडी जिनमेें लकडी का हत्था लगा, 02 छेनी लोहा छोटी बडी, 02 रेती लोहा चपटी, 01 रेती गोल, 01 सिन्डासी लोहा, 01 सुम्बी लोहा छेद करने की, 02 पेचकस, 01 लकडी काटने की आरी, 01 लोहा काटने की आरी मय चार आरी के ब्लेड, 07चाप लकडी की, 01 लकडी का गुटका, 01 लकडी की बट, 04 लोहे की पत्ती, 01 लोहे का सिनकजा, 01 छोटा सिंकजा जो लकडी के गुटके पर जुडा है, 01 लोहे का पंखा, 01 प्लास्टिक का डब्बा, 12 चपटी गरारी, 12 टिकली गरारी, 04 स्प्रिग छोटे-बडे, 09 हैमर व ट्रैगर की लोहे की पत्ती, 04 कमानी की लोहे की पत्ती एवं 03 लोहे की फायरिंग पिन बनाने वाली रोड आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top