भजन गायक के परिवार से मांगी रंगदारी- पब्लिक ने पकड़ा- अरेस्ट

भजन गायक के परिवार से मांगी रंगदारी- पब्लिक ने पकड़ा- अरेस्ट

शामली। भजन गायक की सपिरवार हत्या करने के बाद अब हत्यारोपी के साथी ने भजन गायक के परिजनों पर फैसला करने का दबाव बनाया। शोर-शराबा होने पर आए आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 में भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार की नृशंसता से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिमांशु को अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति भी बरामद कर ली थी। जब सह हिमांशु जेल में बंद है। उक्त मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया जाता है कि अभिषेक पुत्र सतेन्द्र निवासी थाना आदर्श मंडी आज हरिओम पाठक के पंजाबी काॅलोनी निवास पर पहुंचा। उसने बताया कि वह हिमांशु सैनी के साथ जेल में बंद था और अभी हाल ही में वे जेल से जमानत पर बाहर आया है। उसने हिमांशु पाठक को धमकी देते हुए कहा कि वह अपने भाई अजय पाठक की हत्या के मामले में फैसला कर ले, अन्य अच्छा नहीं होगा। अभिषेक ने पीड़ित परिवार से पांच लाख रुपये मांगे और फोटो खींचने लगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौच की, मौके पर आसपास के लोग आ गये। लोगों के आने पर वह भागने लगा, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस मामले में डाॅ. हरिओम पाठक ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके मोबाइल व बाईक को भी कब्जे में ले लिया है।

epmty
epmty
Top