पुलिस की स्टीकर लगी कार से गांजा तस्करी, चार गिरफ्तार

पुलिस की स्टीकर लगी कार से गांजा तस्करी, चार गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस के मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें पुलिस ने 20 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आज की सफलता से यह भी साफ हो गया है कि तस्कर मादक द्रव्यों की तस्करी के लिये विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाने में लगे हैं। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भतरौजखान पुलिस की ओर से आज चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने पहले मामले में एक कार को रोका। कार में पुलिस विभाग का स्टीकर लगा हुआ था।

कार में उधमसिंह नगर जनपद के तीन तस्कर भूरे खां पुत्र पहलवान निवासी लक्ष्मीपुर लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, हर्ष रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी कुमाऊं कालोनी, काशीपुर एवं कार्तिक दीक्षित पुत्र केशव किशोर निवासी कुमाऊं कालोनी कचनाल, काशीपुर सवार थे। पुलिस को कार की तलाशी के दौरान उसमें रखा 10.768 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। तीनों आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

भतरौजखान पुलिस ने एक अन्य तस्कर दीपक नेगी पुत्र ध्यान सिंह नेगी निवासी बुड़ाखोली, भैरनखाल, सल्ट, अल्मोड़ा को 9.250 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर गढ़वाल मंडल आनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस से गांजा की तस्करी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लायी गयी है।

epmty
epmty
Top