गुडवर्क- पुलिस ने 4 घण्टे में किया लूट का खुलासा - बरामद की पूरी रकम

गुडवर्क- पुलिस ने 4 घण्टे में किया लूट का खुलासा - बरामद की पूरी रकम

मुजफ्फरनगर। लूटेरों ने बैंक ऑफ बडोदा का ग्राहक सेवा केन्द्र से लूट की घटना को अंजाम तो दे दिया मगर वो अनजान थे कि मुज़फ्फरनगर पुलिस अपने कप्तान अभिषेक यादव के कार्यकाल में एक्टिव अंदाज में है तभी तो इधर लूट की घटना हुई उधर थाना खतौली इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर एसएसपी मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में मात्र 4 घंटे के लूट का खुलासा कर बदमाशों को धर दबोचा और लूट में धनराशि को शतप्रतिशत बरामद भी कर लिया है।

अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र खतौली स्थित रेलवे रोड पर बैंक ऑफ बडोदा का ग्राहक सेवा केन्द्र है जहां अजय व रुबिना कार्य करते है। आज दिनांक 04.06.2021 को अज्ञात बदमाश द्वारा उक्त सेवा केन्द्र पर अवैध शस्त्र से डराकर 64,500 रुपये की लूट की घटना को कारित किया गया था।

थाना खतौली पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 04 घण्टे के अन्दर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत रिकवरी करते हुए अभियोग का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजय पुत्र सुरेश एंव रवि पुत्र उदयवीर निवासीगण ग्राम भैंसी थाना खतौली मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने बदमाशों से लूटे हुए 64,500 रुपये, लूट में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, हेलमेट,बेग , 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में कार्य करता था तथा उसी के द्वारा लूट की योजना बनायी गयी थी जिसमें उसका दोस्त रवि शामिल था तथा रवि के द्वारा ही लूट की घटना को कारित किया गया था।


epmty
epmty
Top