मिली कामयाबी-मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार-लाखों का मिला माल

मिली कामयाबी-मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार-लाखों का मिला माल

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सरसावा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करते हुए दबोचे गए दो बदमाशों के कब्जे से पुलिस द्वारा चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव चौडी मंडी के बंद पड़े मकान में की गई चोरी के तकरीबन 500000 रूपये की कीमत जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचे एवं कारतूस भी बरामद हुए हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की थाना चिलकाना पुलिस के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में उप निरीक्षक नरेश भाटी अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को जब पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोका गया तो उन्होंने बाइक रोकने के बजाय पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन सरसावा थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ दोनों बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली, जिसके चलते पुलिस ने थाना चिलकाना क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशियान पठेड निवासी उस्मान पुत्र इकलाख कुरैशी तथा वसीम पुत्र शमीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब बदमाशों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से सफेद एवं पीली धातु के गहने बरामद हुए। जिनकी कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान की गई पूछताछ में पता चला कि बदमाशों द्वारा बरामद किए गए जेवरात पिछले दिनों थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव चौडी मंडी में बंद पड़े मकान में घुसकर अलमारी से चोरी किए गए थे। इस संबंध में थाना चिलकाना पर जेवरात चोरी का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने जब गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों की आपराधिक कुंडली खंगाली तो उनके खिलाफ जनपद के थाना सरसावा एवं चिलकाना पर कई मामले दर्ज हुए मिले। पुलिस को बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा एक चाकू के अलावा चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है। बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अलावा उप निरीक्षक नरेश भाटी, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा कांस्टेबल रोहित मान, नितिन कुमार एवं अजय कुमार शामिल रहे।





epmty
epmty
Top