मिला नकली तेल का जखीरा-एक तस्कर गिरफ्तार-लोगों को मिली राहत

मिला नकली तेल का जखीरा-एक तस्कर गिरफ्तार-लोगों को मिली राहत

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को शांति एवं कुशलता के साथ संपन्न कराने के लिए अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बाबरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नकली पेट्रोलियम पदार्थों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी भी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद शामली की बाबरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पेट्रोलियम पदार्थों के एक तस्कर को बनावटी पेट्रोल के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राशिद अली की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल मोतीलाल तथा कांस्टेबल अमित तोमर एवं सुमित ने सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही एक पिकअप गाड़ी को जांच पड़ताल के लिए रोका। गाड़ी की छानबीन किए जाने पर भीतर से 2200 लीटर नकली पेट्रोल बरामद हुआ। बड़ी मात्रा में बरामद हुआ बनावटी पेट्रोल आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नकली पेट्रोल की तस्करी करके बिक्री के लिए ले जा रहे हैं थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव जलालाबाद निवासी नौशाद पुत्र शमशाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस नकली पेट्रोल के परिवहन के काम में लाई जा रही पिकअप गाड़ी को भी जब्त करके थाने लाई और तस्कर के खिलाफ लिखा पढी करते हुए उसे जेल भेज दिया।



epmty
epmty
Top