समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में पांच घायल

समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में पांच घायल

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में कल रात एक विवाह घर में शादी समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस उप अधीक्षक आरपी राय ने गुरूवार को बताया कि कुलपहाड़ में बस स्टैंड के निकट स्थित एक विवाह घर में बीती रात शादी समारोह का आयोजन था। द्वारचार एवम जयमाला कार्यक्रम के बाद यहां कुछ युवकों ने असलहों से हर्ष फायरिंग शुरु कर दी जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये।

घायलों में दो महिलाओं चिंकी व प्रियंका अग्रवाल को छर्रे अधिक लग जाने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया है जबकि अन्य तीन को छिटपुट चोट होने पर स्थानीय एक प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस वैवाहिक समारोह में वधू पक्ष जालौन से कुलपहाड आया था। हर्ष फायरिंग से शादी समारोह में अफराण्तफरी मच गई। स्थिति खराब होती देख तमाम मेहमान चुपचाप मौके से निकल लिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू की है। प्रकरण में पूछताछ के लिए वर पक्ष के लोगो को तलब किया गया है। हर्ष फायरिंग करने वालो की खोजबीन की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा शादी समारोह एवम अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रमो में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक लगाई गई है लेकिन बुंदेलखंड में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है।

epmty
epmty
Top