अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर DSP वदंना सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर DSP वदंना सम्मानित

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" पर आयोजित कार्यक्रम में अपहरण दुष्कर्म और लैंगिक अपराधों के लिए बालकों को संरक्षण देने मामले में मात्र नौ दिन में चार्जशीट दाखिल करने और न्यायालय द्वारा प्रभावी पैरवी के कारण मात्र 52 दिन में मुकदमे का फैसला करने पर विशेष लोक अभियोजक पुलिस क्षेत्राधिकारी डिवाइ, रामघाट के थाना प्रभारी और पैरोकार आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इसी वर्ष 11 जनवरी की शाम रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के दो युवकों ने उसी गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था ,जिसकी रिपोर्ट रामगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों वीरेश और गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसका मेडिकल कराकर मात्र नो दिन में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था।


उन्होंने बताया कि डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी के निकट परीक्षण में स्पेशल जज पोक्सो डॉ पल्लवी अग्रवाल के न्यायालय में पुलिस ने प्रभावी पैरवी की। विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार शर्मा के प्रयासों से न्यायालय में गवाहों के बयान व अन्य साक्ष प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर स्पेशल जज पोक्सो डॉ पल्लवी अग्रवाल ने मात्र 52 दिन में मुकदमे का फैसला सुनाते हुए अभियुक्त गौतम और वीरेश को 30-30 वर्ष की सश्रम कैद और प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। वसूल की गई जुर्माने की राशि सुनीता को देने के आदेश दिए गए थे।

इसी के मद्देनजर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में रामघाट के थाना प्रभारी बच्चू सिंह न्यायालय में पुलिस के पैरोकार आरक्षी सत्येंद्र सिंह और विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार शर्मा को अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा को जिला पंचायत सभाकक्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top