नशा तस्कर गिरफ्तार-4 लाख की नशीली दवाइयां बरामद- गाड़ी में ले जा रहा..

नशा तस्कर गिरफ्तार-4 लाख की नशीली दवाइयां बरामद- गाड़ी में ले जा रहा..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना जानसठ कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई नशीली दवाइयां को लेकर गिरफ्तार किया गया तस्कर आपूर्ति करने के लिए जा रहा था।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक भोंसले विनायक गोपाल ने वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मोहित तेवतिया, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी और कांस्टेबल विनीत कुमार के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए भलवा चौकी खतौली रोड से नशा तस्कर विपिन पाल पुत्र फौजपाल निवासी गांव एवं थाना ककरौली मुजफ्फरनगर हाल निवासी गांधीनगर छंगा मंदिर के पास थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।


आरंभिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर विपिन पाल ने बताया है कि वह जिला परिषद बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। जहां पर उसकी मुलाकात अंकित पुत्र राजेंद्र प्रजापति निवासी मोहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर से हुई। विपिन ने बताया है कि अंकित नशीली दवाइयां को बेचने का कारोबार करता है और वह भी अंकित से नगद माल खरीद कर जिले की दुकानों पर बेचने लगा।

विपिन ने बताया है कि अंकित अधिकतर माल उसे रिक्शा के माध्यम से भेजता था, जिसे वह अपनी गाड़ी में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई के लिए लेकर चला जाता था। विपिन ने बताया है कि वह व्हाट्सएप्प कॉल करके अंकित से नशीली दवाइयां खरीदता है और वह उसके साथ काम करते हुए नशीली दवाइयां को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध लाभ अर्जित करता है। आज यह नशीली दवाइयां लेकर वह जनपद बिजनौर में अपनी गाड़ी से बचने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है।

पुलिस ने नशा तस्कर के पास से 36480 कैप्सूल -- ACETAMINOPHEN, DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE & TRAMADOL HYDROCHLORIDE CAPSULES – PARVION SPAS+ ---1520 पत्ते जिसमे प्रत्येक पत्ते मे 24 कैप्सूल, 1500 नशीले इंजैक्शन---PENTAZOCINE LACTATE INJECTION I.P HACKET FOR I.M/I.V. USE PENTAZOCINE- कुल 15 डिब्बे एक डिब्बे मे 10 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 10 कैप्सूल, 1800 नशीली गोली ---ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5 MG ALPRAAZ-0.5 TABLETS, 24 पत्ते जिसमे प्रत्येक पत्ते मे 75 गोली, 01 मारूती आल्टो कार नंबर- UP 12 BQ 2875(घटना मे प्रयुक्त) बरामद की है।

पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चेकिंग के दौरान अरेस्ट किए गए नशा तस्कर को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top