मैनपुरी में MONEY के चक्कर में मत पड़ना- पुलिस कप्तान अजय भेज देंगे जेल

मैनपुरी में MONEY के चक्कर में मत पड़ना- पुलिस कप्तान अजय भेज देंगे जेल

मैनपुरी अगर कभी 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडे से आपकी मुलाकात हो जाए तो उनकी सरलता, सहजता एवं मीठी वाणी से यह भ्रम मत पाल लेना कि यह तो बड़े शरीफ अफसर है, क्योंकि आम जनता से तो यह इसी व्यवहार से मिलते हैं मगर जब अपराधी और भ्रष्टाचारी से इनका आमना-सामना होता है तो यह बन जाते हैं दबंग अफसर।




आईपीएस अफसर एंव मैनपुरी के पुलिस कप्तान के रूप में अजय कुमार पांडेय ने एक संदेश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिरोजाबाद शामली और अब मैनपुरी के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने यह संदेश मैनपुरी में ही जारी नहीं किया है। शामली में भी पोस्टिंग के दौरान अजय कुमार पांडे ने भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें शामली से सदूर, पूर्वांचल के जनपदों में ट्रांसफर करा कर भ्रष्टाचार की जड़ पर मजबूत प्रहार किया था । अब मैनपुरी में भ्रष्टाचारी उनके निशाने पर आ गए हैं।

गौरतलब है कि मैनपुरी के एसपी अजय कुमार पांडेय ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल करते हुए सख्त संदेश दिया है कि वह किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर 72 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई सुनिश्चित करेंगे और साबित होने पर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने सोशल मीडिया पर जनता का सहयोग मांगा है, उन्होंने कहा है कि पिछले करीब 10 महीने के मेरे अब तक के कार्यकाल में आप सभी की तरफ से तमाम सूचनाएं व भरपूर सहयोग व ह्रदय की गहराइयों से ढेर सारा आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ। यही वजह है कि मैंने अपने स्वयं के सिद्धांत और वर्तमान सरकार के दृढ़ संकल्प अपराध व अपराधी तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर पुरजोर काम लगातार कर रहा हूं। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के प्रति मेरी सख्ती की वजह से निश्चित रूप से उनकी संगत के लोगों को उनका सपोर्ट करने वालों को तनिक या अधिक पीड़ा जरूर होगी लेकिन गलत काम करने वालों पर सख्ती के साथ कानूनी कार्यवाई करना ही तो पुलिस का असली काम है और वह पुलिस करती रहेगी।

पुलिस कप्तान अजय कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच होगी। भ्रष्टाचार का विश्वसनीय वीडियो मिलने पर भ्रष्टाचारी पर सीधे मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेजा जाएगा। जहां तक पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतों का प्रश्न है तो सभी पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त लहजे में बता दिया गया है कि किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की यदि शिकायत मिलती है तो वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि कोई पुलिस कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि लेनदेन का वीडियो संज्ञान में आता है तो भ्रष्ट पुलिस कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा

पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने दो मोबाइल नंबर 8941001786, 7839865855 भी जारी किए है और उन्होंने जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार या पुलिस के दुर्व्यवहार से संबंधित कोई भी वीडियो या शिकायत है तो उनके निजी मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं। शिकायत करने के 24 घंटे से लेकर 72 घंटे के अंदर कार्यवाई सुनिश्चित होगी।

epmty
epmty
Top