खुलासा- भाई निकला भाई का कातिल- पुलिस ने पहुंचाया कारागार

खुलासा- भाई निकला भाई का कातिल- पुलिस ने पहुंचाया कारागार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने प्रमोद की हत्या का खुलासा करते हुए शातिर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से तमंचा बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 14 फरवरी 2021 को थाना गढीपुख्ता पुलिस को ग्राम पेलखा के जंगल में गेंहू के खेत में एक व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी थानाभवन व प्रभारी निरीक्षक थाना गढीपुख्ता मय हमराह फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के सम्बन्ध में आवश्यक छानबीन की गई। मृतक की हत्या सीने में गोली मारकर होना पाया गया। मृतक की पहचान उसके बड़े भाई विनोद द्वारा प्रमोद कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम पेलखा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी थानाभवन व थाना गढीपुख्ता पुलिस को घटना की गहराई से जांच कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सर्विलांस एवं एसओजी को भी थाना गढीपुख्ता पुलिस के सहयोग हेतु लगाया गया। मौके से शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के बड़े भाई विनोद की लिखित तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा निरंतर हत्या के इस मामले में पुख्ता सबूत एकत्रित करते हुए मृतक प्रमोद की हत्या उसके परिवार द्वारा किये जाने की जानकारी जुटाई गयी। इसके क्रम में एकत्रित विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर आज मृतक प्रमोद की हत्या किये जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक के सगे भाई हत्यारोपी विनोद को गिरफ्तारकिया है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा आलाकत्ल बरामद किया है। हत्यारोपीन ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम विनोद कुमार पुत्र महावीर सिंह थाना गढीपुख्ता जनपद शामली बताया है। इसके अलावा पुलिस को हत्यारोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक प्रमोद कुमार, विनोद का सगा भाई था। जिसके नाम पर 10 बीघे जमीन है। प्रमोद अविवाहित था और पिछले कुछ समय से अपनी जमीन बेचने के बारे में सोच रहा था। इस बात की जानकारी होने पर उसने जमीन के लालच में प्रमोद की हत्या किये जाने का इरादा बनाया और दिनांक 13 फरवरी 2021 को दोपहर खेत मे पानी लगाने गये अपने भाई प्रमोद की शाम अंधेरा होने पर जंगल में पहुंचकर उसके सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गेंहू के खेत में छोड़कर चुपचाप वापस घर चला आया तथा उसने घर में भूसे में आलाकल्त तमंचा छुपाकर रख दिया। अतः किसी को शक न हो इसके लिए सुबह प्रमोद की तलाश में अपने बेटे वरदान को लेकर पहुंचा जहां प्रमोद को तलाशते हुए उसकी लाश मिलने पर पुलिस की सूचना दी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना गढ़ीपुख्ता के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल नितेन्द्र, नरेश शामिल रहे।

epmty
epmty
Top