मुजफ्फरनगर पुलिस का सराहनीय कार्य जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने लाखों की नकली शराब, रैपर, बोतलों, ढक्कन व होलोग्राम से भरा कैंटर बरामद कर 25 हजार रुपयों के इनामी शराब तस्कर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।


एससपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर सरकुलर रोड से नकली शराब से भरा एक केंटर पकड़ा। पुलिस ने केंटर में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। केंटर की तलाशी लेने पर उसमें से 500 पेटी नकली शराब, लाखों विभिन्न ब्रांड के रेपर, होलोग्राम, ढक्कन, खाली बोतलें बरामद हुईं। एसएसपी ने बताया कि बरामद माल की कीमत 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि उक्त नकली शराब की बिक्री से उत्तर प्रदेश सरकार को 2 करोड 60 लाख रुपयों के राजस्व की हानी होती। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी अशोक नगर, शाहदरा, दिल्ली, सौरभ पुत्र ऋषिपाल निवासी भोजपुर, ककौड़, बुलंदशहर हाल निवासी विश्वासनगर शहादरा, दिल्ली तथा राजवीर पुत्र महावीर निवासी रायपुर, सोनीपत हरियाणा हैं। एसएसपी ने बताया कि चमनलाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपयों का इनाम भी घेषित था। एसएसपी ने बताया कि चमनलाल अपने साथी मनोज उर्फ कप्तान पुत्र ओमपाल निवपासी पट्टी धीमान, नई टीकरी, थाना गांगडोली जनपद बागपत के जरिये हरियाणा से यूरिया व कीटनाशकों से बनाई गई नकली शराब मंगाता था। विश्वासनगर शाहदरा निवासी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण उन्हें विभिन्न कंपनियों के रैपर व होलोग्राम छापकर देता था तथा दिल्ली के करावलनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी ढक्कन कम्पनी का मालिक संुदरलाल पुत्र राजाराम विभिन्न कंपनियों के ढक्कन बनाकर देता था। शराब के अलावा नकली ढक्कन, रैपर, होलोग्राम व बोतलें प्रदेश के विभिन्न जनपों के अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व उत्तराखंड में भी सप्लाई की जाती थी।

टीम को डीजीपी ने दिया 50 हजार का पुरस्कार

शराब तस्कर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब और नकली होलोग्राम पकड़े हैं। इस मामले में गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ओपी सिंह ने बड़ा ईनाम दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर क्राईम ब्रान्च स्वाट टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध नकली शराब, रैपर, होलोग्राम एवं ढक्कन बरामद करने एवं 03 शातिर शराब तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को रुपये 50000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने बड़ा गुडवर्क किया है। इसकी जानकारी डीजीपी को भी दी गयी थी। उन्होंने पुलिस टीम को अपनी ओर से 50 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया है।

epmty
epmty
Top