दूसरों के घर रेड डालने वाले CBI डीएसपी के घर पड़ा छापा

दूसरों के घर रेड डालने वाले CBI डीएसपी के घर पड़ा छापा

सहारनपुर। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने 3 दिन पूर्व निलंबित किए गए अपने ही विभाग के देवबंद स्थित डीएसपी के पैत्रक आवास की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। रेड के संदर्भ में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। सीबीआई की दिन निकलते ही हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

बुधवार को जनपद के देवबंद स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी राजीव कुमार, जो दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात हैं, के पैत्रक आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम ने घेराबंदी करते हुए उनके घर को खंगालना शुरू कर दिया। सीबीआई की रेड होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पहुंची सीबीआई की टीम ने डीएसपी के घर पहुंचते ही पुलिस को वापस भेज दिया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने डीएसपी के परिवारजनों से पूछताछ शुरू की और घर की तलाशी ली। हालांकि सीबीआई द्वारा डीएसपी के घर पर किस संदर्भ में छापेमारी की गई है? अभी तक इस बारे में सीबीआई के किसी अधिकारी या पुलिस के स्थानीय अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है।


देवबंद के प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा सीबीआई के अधिकारियों की टीम को डीएसपी के घर पर छोड़ दिया गया है। इसके बाद की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर सीबीआई की टीम फिलहाल 3 दिन पूर्व निलंबित किए गए विभागीय डीएसपी राजीव कुमार के पैतृक मकान को खंगालने में लगी हुई है। टीम अधिकारियों ने मकान की छत पर पहुंचकर भी बारीकी से जांच पड़ताल की। अभी तक सीबीआई की टीम की छापेमारी जारी है। सीबीआई की टीम के कस्बे में पहुंचने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।



epmty
epmty
Top