बड़ा गुडवर्क- पुलिस ने 48 मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपियों को किया अरेस्ट

बड़ा गुडवर्क- पुलिस ने 48 मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपियों को किया अरेस्ट

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सादाबाद पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

पुलिस ने उनके पास से 48 मोटरसाईकिल के साथ-साथ अन्य पुर्जे भी बरामद किये हैं। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


थाना सादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 अदद तमंचा मय 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 48 चोरी की मोटरसाइकिल, ब्लैक रंग की डिस्कवर, लाल एवं सिल्वर रंग की आई स्मार्ट स्पलेण्डर, हरे रंग की पैशन परा, ब्लैक रंग की हीरो होन्डा स्पलेण्डर, लाल रंग की प्रेशन प्रो, होन्डा एक्टिवा स्कूटर, काला व सफेद हीरो एचीवर, सफेद व लाल रंग की टीवीएस स्पोर्ट, काले रंग की बजाज सिटी 100, लाल सफेद रंग की टीवीएस स्टार सिटी, 2 बजाज पल्सर काले रंग की, नीले कलर की टीवीएस विक्टर, काले रंग की सुपर स्पलैण्डर प्लस, ग्रे रंग की टीवीएस स्टार सिटी, लाल रंग की टवीएस स्टार सिटी, 2 लाल रंग की यामा क्रेक्स, काले रंग की स्पलैण्डर प्लस, ब्लैक पल्सर, 2 ग्रे कलर की होंडा साइन, काले रंग की हीरो, नीले व काले रंग की आई स्मार्ट स्पैलण्डर के अलावा शेष मोटरसाईकिलों के इंजन, टायर, टंकी, साइलेंसर, चैचिस, मडगार्ड आदि हिस्से पुर्जे बरामद किये हैं।


आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग संयुक्त रूप से व अकेले-अकेले भी विभिन्न जनपदो के अस्पताल, बैंक व भीड-भाड़ वाले स्थान व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो से गाड़ी, मोटरसाईकिल जिसका लॉक पुराना हो जाता है या मास्टर चाबी लगाकर चोरी कर लेते है। इसके बाद मोटरसाईकिलो को सस्ते दामो पर विभिन्न जनपदों में बेच देते हैं या काटकर उसके उपकरण अलग-अलग बेच देते हैं। प्राप्त पैसे अपने सुख सुविधो पर खर्च करते हैं। इसी दौरान उन्होंने अपना नाम नेत्रपाल सिह पुत्र रामनिवास निवासी फूलपुर थाना बल्देव जनपद मथुरा, मनीष चैधरी पुत्र मोहन सिह निवासी नगला भोलू थाना सहपऊ जनपद हाथरस, मनोज पुत्र खुशीराम निवासी नगला विधी थाना बल्देव जनपद मथुरा, सौरभ पुत्र राजेश निवासी ग्राम विसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस बताया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सादाबाद के प्रभारी निरीक्षक डीं. के सिसौदिया, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र, विजयपाल सिह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिह, प्रेम कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार, अवनीश कुमार, उमाशंकर शामिल रहे।

epmty
epmty
Top