बागपत: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने शनिवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में घूम रहे हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिवप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान पिलाना भट्टे के पास दत्तनगर मार्ग पर पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही वे तेजी के साथ आगे की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए ललकारा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने भी बल प्रयोग कर मुठभेड के दौरान एक वांछित अभियुक्त गौरव यादव उर्फ टाईगर (25) निवासी मौहल्ला अहिरान खेकड़ा को एक तमंचा 315 व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड के दौरान अभियुक्त के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उनकी तलाश में पुलिस ने काम्बिंग भी की लेकिन कोई सुराग नही लग सका।

पुलिस ने बताया गया अभियुक्त गौरव उर्फ टाईगर बागपत कोतवाली में गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

epmty
epmty
Top