बाबरी पुलिस ने दबोंचे दो अपराधी

बाबरी पुलिस ने दबोंचे दो अपराधी

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने मादक पदार्थ के साथ दो अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से बाईक बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी एवं वाहन चोरी करने में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा 2 अपराधियों को 480 ग्राम अवैध चरस एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल मय चोरी में प्रयुक्त मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अपराधियों का नाम आकाश पुत्र शोकिन्दर, अजय पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम लपराना थाना झिंझाना जनपद शामली है।

पुलिस को अपराधियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आकाश मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम जानता है, जिसने मोटरसाइकिल लांक की मास्टर चाबी बना रखी है। दिनांक 18.06.2021 को एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ी करके छोले भटूरे खाने चला गया था। व्यक्ति का मोटरसाइकिल से ध्यान हटते ही मास्टर चाबी से लाॅक खोलकर मोटरसाइकिल चोरी कर ली। अभियुक्तगण को ढ़ाबो पर मादक पदार्थ बेचने हेतु मोटरसाइकिल की आवश्यकता थी, जिस कारण उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल को चुराया था। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 18.06.2021 को आरिफ पुत्र अलमदीन निवासी ग्राम औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा उसकी मोटरसाइकिल पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी एव बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक विजय त्यागी, हैड कांस्टेबल सहेन्द्र पाल, कांस्टेबल राहुल कुमार मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top